विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने निकाली रैली, सौपा ज्ञापन

Students took out rally, handed over memorandum for the demand of the university
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने निकाली रैली, सौपा ज्ञापन
जिले में नहीं बढ़ पा रहा शिक्षा का प्रतिशत विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने निकाली रैली, सौपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क सीधी। विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्रों ने कहा कि जिला विश्वविद्यालय विहीन है। जिले में शासकीय व अशासकीय डिग्री कॉलेज हैं किंतु उनमें छात्रों के रूचि के अनुसार विषय नहीं मिल पाते जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई में अवरोध आता है। कारण यह कि इस जिले में दलित एवं गरीब वर्ग के परिवारों के लोग ज्यादा संख्या में निवास करते हैं। ऐसे हालात में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हजारों छात्र परिवारों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह जिले से बाहर अन्य जिलों या अन्य प्रदेशों में जाकर अपने रुचि अनुसार विषयों की शिक्षा प्राप्त कर सकें जबकि पड़ोसी जिले रीवा में विश्वविद्यालय होने की वजह से वहां का शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है वही इस जिले में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश पाने में भी मारामारी हो रही है और उन्हें रुचिकर विषयों की उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। इस समस्या के मद्देनजर हम छात्रों की विश्वविद्यालय की मां ग लगातार चलती आ रही है किंतु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे परेशान होकर हम छात्रों ने आज ज्ञापन सौंपकर एक बार पुन: विश्वविद्यालय संचालित किए जाने की मांग को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।
 

Created On :   23 Oct 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story