श्योपुर: तीन उपयंत्रियों को दिया कारण बताओ सूचना पत्र जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
श्योपुर: तीन उपयंत्रियों को दिया कारण बताओ सूचना पत्र जारी

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने जिले के उपयंत्री, मनरेगा, सीएफटी मकडावदाकलां जनपद पंचायत श्योपुर श्री राजकुमार पाराशर, जैदा जनपद पंचायत श्योपुर श्री हरिशंकर जाटव, गोहटा जनपद पंचायत विजयपुर श्रीमती आरती सेंगर को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेबर बजट को अर्जित करने हेतु अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा व्हीसी में निर्देश दिये गये है कि कुल एक्टिव वर्कर का 33 प्रतिशत लेबर प्रतिदिन ग्राम पंचायत में नियोजन होना चाहिए। उक्त के क्रम में आपको पत्र एवं व्हाट्सएप पर सतत निर्देश देने के उपरांत भी आपकी सीएफटी की 10 सितंबर 2020 को लेबर अत्यंत कम है। आपकी सीएफटी में प्रगति यह दर्शाती है कि आप कार्य करने में कोई रूचि नही ले रहे है। उक्त स्थिति शासन के नियमों के विरूद्ध अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्ढता की श्रेणी में आती है। जिस पर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है। जारी सूचना पत्र में कहा है कि 15 सितंबर 2020 तक लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को लिखित में, समक्ष में उपस्थित होकर अवगत करायेगे अन्यथा की स्थिति में यह माना जावेगा कि आपको कुछ नही कहना है। आपके विरूद्ध संविदा नीति 2018 की कण्डिका 6 के अनुसार संविदा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

Created On :   12 Sept 2020 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story