- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- श्योपुर: कलेक्टर के निरीक्षण में...
श्योपुर: कलेक्टर के निरीक्षण में मिले 15 कर्मचारियों को दिये कारण बताओ नोटिस
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल के द्वारा संयुक्त रूप से किये गये औचक निरीक्षण के दौरान शा. मा. विद्यालय चन्द्रपुरा एवं रतोदन में बरती जा रही अनियमितताओ पर से 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिये है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शा. मा. विद्यालय चन्द्रपुरा के औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय के साफ-सफाई नही पाई गई। पुस्तके अव्यवस्थित थी। साथ ही छात्रो को वितरित नही की गई। जिस पर से विद्यालय के प्राधानाध्यापक श्री हरीशंकर बाथम, शिक्षक श्री पूरणमल जॉगिड, श्री डीके शर्मा, सहायक शिक्षक श्री आरके शर्मा, मा. शिक्षक श्री एसडी माहौर, श्रीमती उमा नागर, श्री रमेश सिहं गुर्जर, प्रा. शिक्षक श्रीमती चन्द्रकलां नागर एवं श्रीमती माया गर्ग को कारण बताओ सूचना पत्र दिये गये है। इसी प्रकार शा. मा. विद्यालय रतोदन के औचक निरीक्षण के दौरान छात्रों को किताब वितरण, शौचालय की साफ-सफाई, एमडीएम के तहत किट वितरण में अनियमितता के अलावा किचिन शेड में ताला टुटा होने व सामान चोरी होना बताया गया। जिसकी एफआईआर भी नही कराई जाने पर से मा. शिक्षक श्री हंसराज आर्य, उच्चश्रेणी शिक्षक श्री रामबाबू राठौर, मा. शिक्षक श्री आनन्द शर्मा, प्राधानाध्याक प्राथमिक श्री हरीराम बारोदिया, प्राथमिक शिक्षक श्री महावीर जाट, श्रीमती संतोश आर्य को कारण बताओ नोटिस दिये है।
Created On :   12 Jan 2021 3:24 PM IST