- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- श्योपुर: जीवन शक्ति संगठन स्कूली...
श्योपुर: जीवन शक्ति संगठन स्कूली बच्चो की ड्रेस तैयार करनें में बन रहा है सहायक
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्योपुर जिले में गठित किये गये स्वसहायता समूह दिनोदिन तरक्की की रफ्तार पकड रहे है। साथ ही अपनी आजीविका को आगे बढाने में सहायक बन रहे है। जिले की बडौदा तहसील के कस्बा ग्राम पाण्डौला में संचालित जीवन शक्ति संगठन बडे पैमाने पर स्कूली बच्चो की ड्रेस तैयार करने में सहायक बन रहा है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने संयुक्त रूप से श्योपुर तहसील के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान श्योपुर-बडौदा रोड स्थित पाण्डोला संकुल केन्द्र मिला। जिसका अचानक दोनो अधिकारी पहुंचकर जीवन शक्ति संकुल संगठन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीवन शक्ति संगठन समूह के माध्यम से स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चो की ड्रेस बनाने के कार्य को देखा। साथ ही संगठन के कार्य के प्रति प्रसन्नता जताई। ग्राम पाण्डोला स्थित जीवन शक्ति संकुल संगठन में क्षेत्र में गठित किये गये स्वसहायता समूहो की महिलाओं द्वारा ड्रेस बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इस कार्य में क्षेत्रीय स्वसहायता समूहों की अध्यक्ष श्रीमती भगवती एवं श्रीमती राममूर्ति द्वारा तैयार कराई जा रही ड्रेसो से होने वाली आय की जानकारी कलेक्टर एवं सीईओ ने प्राप्त की। तब उन्होने बताया कि संकुल संगठन में सिलाई का कार्य मिलने से हमारी आजीविका में सुधार आया है। हम प्रतिमाह 6-6 हजार रूपयें कमा रहे है। पूर्व में हमें मजदूरी करके मात्र 3-3 हजार रूपये मिलते थे। जीवन शक्ति संकुल संगठन पाण्डोला के फील्ड आफीसर श्री सोनी ने इस अवसर पर बताया कि स्वसहायता समूहो की महिलाओ द्वारा तैयारी की जा रही ड्रेस स्कूलो के बच्चों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि छात्रों के पेन्ट में इलास्टीक की सुविधा भी विकसित की जा रही है। जिससे पेन्ट को पहनने में छात्र आसानी से शिक्षा ग्रहण करने में सहायक बनेगे। इस दौरान समूह की महिला श्रीमती भगवती एवं श्रीमती राममूर्ति ने बताया कि समूह की महिलाओ को समय पर राशन मिल रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बन गये है। शासन की अन्य सुविधाएं भी संगठन के क्षेत्र के समूहों को प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जीवन शक्ति संकुल संगठन केन्द्र पाण्डोला के माध्यम से बडे पैमाने पर तैयार की जा रही ड्रेसों का अवलोकन किया। साथ ही स्वसहायता समूह द्वारा बनाई गई ड्रेसों के प्रति प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से संकुल स्तर पर बडे पैमाने पर ड्रेस तैयार की जा रही है। ड्रेसों के तैयार होने पर स्वसहायता समूह और संगठन दोनो को काफी मुनाफा होगा। साथ ही क्षेत्र के स्वसहायता समूह तरक्की की ओर आगे बढेगे।
Created On :   21 Jan 2021 3:11 PM IST