- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- श्योपुर: स्वसहायता समूहो को सशक्त...
श्योपुर: स्वसहायता समूहो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास - मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने कहा है कि प्रदेश में स्वसहायता समूहो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत समूहो को 150 करोड रूपये की ऋण राशि वितरित की गई है। इस राशि से समूहो की बहनो की जिदंगी में प्रकाश का उजाला फैले ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। मुख्यमंत्री जी के पांडोला में आयोजित कार्यक्रम को देखा और अनुश्रवण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वसहायता समूहो को सशक्त बनाने की दिशा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकारी खरीद में स्वसहायता समूहो को प्राथमिकता दी जावेगी। उन्होन कहा कि समूह की सभी बहनो का घर सशक्त बने। ऐसी मेंरी ईश्वर से कामना है। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहो के मध्यम से स्वदेशी वस्तुओ का निर्माण किया जावे। साथ ही मिट्टी से बने हुए उत्पादक से समूह सशक्त बने। इस दिशा में बहने आगेे आकर काम कर सकती है। उन्होने कहा कि बहने अपने पैरो पर खडी होकर दूसरो का सहारा नही बने। बल्कि सशक्त नारी-सशक्त प्रदेश की कहावत को चरितार्थ करे। उन्होने कहा कि कोरोना काल में समूहो ने मास्क, सेनेटाईजर, पीपीई, साबुन आदि बनाकर लोगो की मदद की है। जिसके लिए स्वसहायता समूह बधाई पात्र है। उन्होने चयनित जिलो के स्वसहायता समूहो की बहनो से चर्चा की। साथ ही उनके द्वारा समूह के माध्यम से की जा रही तरक्की की हकीकत जानी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यम से श्योपुर जिले की तहसील बडौदा के ग्राम पांडोला की मोबिना से सीधी बातचीत करते हुए उनके बिस्मिल्लाह स्वसहायता समूह के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होने चर्चा के दौरान कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं एक काम के अलावा अनेक काम करें। उन्होने समूह की अध्यक्ष मोबिना से बातचीत के दौरान उनके द्वारा समूह से जुडने के पूर्व किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। तब बिस्मिल्लाह स्वसहायता समूह पांडोला की अध्यक्ष मोबिना ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि समूह से जुडने से पहले स्वयं बीडी बनाती थी और मेरे पति मजदूरी करने जाते थे। बिस्मिल्ला स्वसहायता समूह पांडोला से जुडी और दीदी भी 10-15 दिन की मजदूरी करती थी। समूह से जुडने से पहले मुझे 03 से 04 हजार रूपये की आमदनी होती थी। समूह से जुडने के बाद हम सभी 10 महिलाओ को आत्मविश्वास बढा और नियमित रूप से समूह की बैठक करके गतिविधियों को आगे बढाने का काम शुरू किया। आज हमारा बिस्मिल्लाह समूह सिलाई की दुकान, रेडीमेट कपडे, सटरिंग, किराना स्टोर, डीजे, डीजल पम्प, कृषि कार्य के अलावा बकरी पालन, बीडी बनाने का व्यवसाय अलग-अलग समूह की सदस्यो के माध्यम से किया जा रहा है। समूह के माध्यम से चार बार में कुल 01 लाख 60 हजार रूपये का लोन मेरे द्वारा लिया गया है। जिससे अपने व्यवसाय को आगे बढाते हुए 17 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह की आमदनी प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वसहायता समूह के कार्यो का स्वागत करते हुए कहा कि आपका समूह तरक्की करें। ऐसी मेंरी शुभकामनाऐ है। श्योपुर जिले के पांडोला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्री गिर्राज मीणा, विकासखण्ड प्रबंधक श्री जुगल कुमार सोनी, बडौदा के प्रभारी श्री हेमराज जाटव, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, बैंक के शाखा प्रबंधक, स्वसहायता समूहों की महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   24 Nov 2020 3:15 PM IST