- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- श्योपुर: साइंस की छात्रा मधु आर्य...
श्योपुर: साइंस की छात्रा मधु आर्य ने तीसरे स्थान पर हासिल की सफलता (सफलता की कहानी)
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा की दिशा में की जा रही अनुकरणी पहल के कारण छात्राएं शीर्ष अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर रही है। इसके अतंर्गत शा. उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर की छात्रा मधु आर्य ने 12वी की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान तथा निशु गोयनर ने 9वा स्थान प्राप्त करने की सफलता हासिल की है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा की व्यवस्था को कारगर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही प्रदेश में 12वी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने की सफलता छात्रा मधु आर्य एवं निशु गोयनर के प्राप्त की है। यह दोनो छात्राएं निरंतर आगे बढें। साथ ही अपने परिवार, जिले का नाम रोशन करे। उन्होने छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्योपुर के शा. उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी की 12वी में शामिल हुई छात्रा मधु आर्य ने प्रदेश की प्रवीण सूची में तीसरे स्थान पर अपना नाम रोशन किया है। प्रतिभावान छात्राओ को संसाधनों की कमीं कभी रोक नही सकती है। बल्कि प्रतिभावान छात्र अपनी जगह बना ही लेती है। श्योपुर शहर की छात्रा मधु आर्य ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होने साईस विषय में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने की सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार शा. उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर की कॉमर्स की छात्रा निशु गोयनर ने 12वी परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम गौरान्वित किया है। उत्कष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मधु आर्य एवं निशु गोयनर ने बताया कि अच्छे अंक प्राप्त करने में परिवार द्वारा पूरा सहयोग दिया है। साथ ही शिक्षको की पढाई से ही यह सफलता प्राप्त हुई है।
Created On :   28 July 2020 3:34 PM IST