- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रेत तस्करों ने किया पुलिस पर...
रेत तस्करों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला, पुलिसकर्मी घायल
डिजिटल डेस्क भास्कर सीधी। अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर धरपकड़ के लिये गये रामपुर नैकिन थाने के स्टाफ के साथ शनिवार को रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में शामिल आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ज्ञात हो कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब भितरी के महेश घाट पहुंची तो वहां बैठे रेत तस्करों ने उप निरीक्षक एसके द्विवेदी, हमराह भैयालाल रावत, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक महेंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर दिया गया। जिससे भैयालाल एवं एक अन्य पुलिसकर्मी को काफी चोटे आई हैं। घटना में संलिप्त कुलदीप शुक्ला, सचिन एवं दो अन्य रेत तस्करों के खिलाफ रामपुर नैकिन पुलिस ने अपराध क्रमांक 201/20 धारा 341, 353, 294, 506, 186, 188, 269, 270, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि सोन नदी के क्लचा घाट की एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना है। एक सप्ताह पहले एक हाइवा अवैध रेत परिवहन कर भाग रहा था जिससे पुलिस पीछा कर रही थी तभी एक शिफ्ट डिजायर कार पुलिस के वाहन के सामने बेड़ा लगाकर पुलिस के कार्य में व्यवधान पैदा किया था एवं हाइवा को छुड़ाने का असफल प्रयास किया था। पुलिस से आरोपी हाइवा तो नहीं छुड़ा पाए, किंतु अपनी कार लेकर हाइवा मालिक रफूचक्कर हो गया।
पुलिस द्वारा अज्ञात हाइवा मालिक एवं कार मालिकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 201/20 धारा 341, 353, 294, 379, 414 वन खनिज की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुये आरोपियों की तलाश कर रही है।
Created On :   6 April 2020 10:18 PM IST