- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
- स्टूडेंट संस्कार शर्मा ने जीता...
स्टूडेंट संस्कार शर्मा ने जीता हैकाथॉन एंड साइबर चैलेंज, NCRB-गृह मंत्रालय ने किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, इंदौर। सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट संस्कार शर्मा ने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और साइबर पीस फाउंडेशन (CPF) की ओर से आयोजित CCTNS हैकाथॉन एंड साइबर चैलेंज 2022 में पहला स्थान हासिल किया है। 2 पार्ट्स में हुए इस कॉम्पिटीशन के फाइनल राउंड में संस्कार ने 30 प्रतिभागियों को हराकर खिताब हासिल किया। संस्कार ने साइबर ठगी से बचने के टिप्स भी दिए। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और साइबर पीस फाउंडेशन (CPF) ने मिलकर CCTNS हेकेथॉन एंड साइबर चैलेंज 2022 प्रतियोगिता आयोजित की थी। CCTNS क्राइम और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम है, जिसका काम क्राइम और क्रिमिनल यानी आरोपी को ट्रैक करना है। इसके जरिए हर अपराध और अपराधी से जुड़े डेटा को सेंट्रल और स्टेट लेवल पर उपलब्ध कराया जाता है।
इस कॉम्पिटीशन के 3 पार्ट्स थे। पहले फेज में देशभर से 30 लोगों का सेलेक्शन हुआ। दूसरा और फाइनल फेज दिल्ली में आयोजित हुआ। इसमें 36 घंटे में सभी प्रतिभागियों को CCTNS सिस्टम में बग ढूंढने थे। बग जितना बड़ा होगा पॉइंट्स भी उतने ज्यादा मिलेंगे। सेज यूनिवर्सिटी के संस्कार ने इसमें 30 से ज्यादा बग्स ढूंढे। संस्कार ने बताया आगे चलकर इसी फील्ड में काम करना है। इसमें बहुत स्कोप है। आने वाले समय में डिमांड भी बढ़ती जाएगी। जहां भी इंटरनेट का इस्तेमाल होता है, वहां बग आ ही जाता है। यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने संस्कार शर्मा व सेज यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट को को विश्व प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसी QS -IGUAGE ने गोल्ड बैज नवाज़ा है। इंदौर में ये बैज पाने वाली सेज यूनिवर्सिटी पहली यूनिवर्सिटी है। सेज यूनिवर्सिटी विभिन्न कोर्स में सत्र 2022 में एडमिशन हो रहे है। इच्छुक छात्र सेज यूनिवर्सिटी के राउ बाई पास स्थित कैंपस विजिट कर एडमिशन ले सकते है अधिक जानकारी के लिए www.sageuniversity.in पर विजिट करे।
Created On :   17 Oct 2022 5:01 PM IST