- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पाकिस्तान से चर्चा कर शारदा पीठ...
New Delhi News: पाकिस्तान से चर्चा कर शारदा पीठ काॅरीडोर बनाया जाए - विवेक तन्खा

- सांसद तन्खा ने बुधवार को सदन में सरकार सहित सभी सांसदों से अपील की
- कश्मीरी पंडितो की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयास करे
- शारदा पीठ काॅरीडोर बनाया जाए
New Delhi News. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि पाकिस्तान से चर्चा कर शारदा पीठ काॅरीडोर बनाया जाए, जैसे करतारपुर कोरीडाेर का निर्माण किया गया है। सांसद तन्खा ने बुधवार को सदन में सरकार सहित सभी सांसदों से अपील की कि कश्मीरी पंडितो की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितो का यह पुराना दर्द है जो दूर नहीं हाे पा रहा है। कश्मीरी पंडितो के लगभग 90 प्रतिशत परिवार अभी तक जम्मू कश्मीर से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित परिवार वहां वापस जाना चाहते हैं परंतु उनके पुनर्वास एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। बहुत से लोग चाहते हैं कि इस समस्या का हल निकल सके परंतु सच यह है कि अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डा मनमोहन सिंह के समय इस समस्या के समाधान के लिए अवश्य कुछ प्रयास किए गये थे पर फिर भी कुछ नहीं हो पाया। विवेक तन्खा ने अपील की कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास शुरू किए जाये क्योंकि यह एतिहासिक न्याय का प्रश्न है।
Created On :   12 March 2025 6:04 PM IST