खुलासा: बलात्कार के बाद गला दबाकर की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Revealed: The woman was murdered by strangulation after rape, one accused arrested, the other absconding
खुलासा: बलात्कार के बाद गला दबाकर की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
दो माह पहले कुर्रवाह गांव के महिला की सोन नदी किनारे मिली थी लाश खुलासा: बलात्कार के बाद गला दबाकर की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार


डिजिटल डेस्क सीधी। जमोड़ी थाना अंतर्गत कुर्रवाह गांव में दो माह पहले हुई अंधी हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। अंधी हत्या में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने अंधी हत्या का पर्दाफास करने पर पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
जमोडी थाना पुलिस द्वारा लगातार सूझबूझ एवं मेहनत के साथ की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरुप विगत दो माह पूर्व ग्राम डेम्हा अंतर्गत सोन नदी के किनारे श्रीमती मनोज जायसवाल पति रामसुमिरन जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी कुर्वाह की हुई अंधी हत्या के हत्यारे सिंटूल रावत पिता रामाधार रावत उम्र 30 वर्ष निवासी डेम्हा को 11 सितम्बर को जमोडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अंधी हत्या का पर्दाफास करते हुए जमोडी पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। 16 जुलाई को ग्राम डेम्हा क्षेत्रान्तर्गत सोननदी के पानी के किनारे मृतिका मनोज जायसवाल पति रामसुमिरन जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी कुर्वाह की लाश नग्न अवस्था में सोन नदी के पानी के किनारे डिकम्पोज स्थिति में पाई गई थी जो परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच पश्चात अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि के अन्तर्गत अपराध का पंजीयन किया जाकर जमोडी पुलिस द्वारा विवेचना की गई। विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतिका 14 जुलाई को बड़े सुबह अपनी भैस ढूंढने के लिये सोन नदी के किनारे ग्राम डेम्हा तरफ गई थी जिसकी सुबह 7.25 बजे तक परिजनो से मोबाइल से बात हुई इसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया एवं घर परिवार के किसी सदस्य से कोई सम्पर्क नहीं हुआ और वह घर वापस नहीं आई। 16 जुलाई को उसकी लाश सोन नदी में पानी के किनारे पाई गई। शव के साथ मृतिका का मोबाइल नही मिला। साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा अपराधी सिन्टुल रावत को इस मामले की घटना में संदेही होना चिन्हित करते हुए कड़ी मेहनत लगन व सूझबूझ के साथ लगातार संदेही सिन्दुल रावत की तलाश करते हुए 11 सितम्बर को संदेही सिन्दुल रावत को पकड़ा गया जिसने उक्त अपराध की घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया 14 जुलाई को यह तथा इसके साथ आरोपी शिवबहोर साकेत निवासी डेम्हा सुबह 8 बजे करीब खाने-पीने की जुगाड़ में बैठे थे। इसी दौरान मृतिका मनोज जायसवाल भैस ढूंढते हुए ग्राम डेम्हा अन्तर्गत सोनतरिहा क्षेत्र सोन नदी के किनारे होकर जा रही थी जो सुनसान जगह में अकेली महिला को देखकर इन दोनो की नीयत खराब हो गई एवं दोनों ने मिलकर मनोज जायसवाल को जबरजस्ती पकड़ कर इसके साथ गलत काम किया तथा महिला की साड़ी का फंदा बनाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दिये। शाम को अंधेरा होने पर मृतिका की लाश सोन नदी के पानी में फेक दिये थे। आरोपी सिन्दुल रावत पिता रामाधार रावत उम्र 30 वर्ष निवासी डेम्हा मडफ़ा टोला को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मृतिका मनोज जायसवाल का मोबाइल एवं घटना स्थल के पास झाडियों से मृतिका की जूतिया आरोपी के बताए अनुसार बरामद की गई है। आरोपी की जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर प्रकरण में धारा 376 (डी) 404 भादवि का इजाफा किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी, उप निरी देवेन्द्र पाण्डेय, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, आर. अभिषेक सिंह, बालेन्द्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, अक्षय तिवारी, संदीप पाण्डेय, राहुल यादव, म.आर. रुची तिवारी एवं साइबर सेल सीधी से टीम प्र.आर. आनन्द कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, आर. कृष्णमुरारी द्विवेदी का विशेष योगदान रहा है। प्रकरण में थाना जमोड़ी के पुलिस टीम व साइबर सेल सीधी के द्वारा लगातार कड़ी मेहनत की जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जो पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के सदस्यों को दस हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

Created On :   12 Sept 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story