- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पत्नी के निजी स्कूल में बच्चों को...
पत्नी के निजी स्कूल में बच्चों को दाखिला कर देते हैं प्रधानाध्यापक, कारण बताओ नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क, छतरपुर । नाथपुरा शासकीय स्कूल में पदस्थ एक प्रधानाध्यापक का अनोखा कारनामा सामने आया है। प्रधानाध्यापक सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला न कर पत्नी द्वारा संचालित निजी स्कूल में बच्चों का दाखिला करा रहे हैं। गत दिनों स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे नौगांव बीएसी पीसी प्रजापति व जन शिक्षक उत्तम कुमार विश्वकर्मा के सामने बच्चों व ग्रामीणों ने यह शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान बीएसी और जन शिक्षक ने पाया कि प्रधानाध्यापक भानू प्रकाश चौबे द्वारा व्हीईआर सर्वे में रुचि नहीं ली जा रही है। साथ ही कक्षा पहली में मात्र सात बच्चों का दाखिला पाया गया। निरीक्षण करने गए दोनों लोगों ने जब ग्रामीणों से बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला न दिलाए जाने के बारे में पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक भानू प्रकाश चौबे की पत्नी सरकारी स्कूल के बगल में मां सरस्वती बाल मंदिर नाम से स्कूल चलाती है। सरकारी स्कूल में जो भी बच्चा एडमीशन के लिए जाता है तो प्रधानाध्यापक उसका प्रवेश सरकारी स्कूल में न कर पत्नी द्वारा संचालित स्कूल में दाखिला लेने के लिए बच्चे को भेज देते हैं।
पत्नी के स्कूल में पहली कक्षा में मिले 20 बच्चे
जांच दल के दोनों सदस्य जब प्रधानाध्यापक की पत्नी के स्कूल में पहुंच कर पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चों की जानकारी ली तो पता चला कि निजी स्कूल में पहली कक्षा में 20 बच्चे प्रवेश लिए है। जांच दल के सदस्यों ने बताया कि नाथपुरा स्कूल में पढ़ाई का स्तर भी ठीक नहीं है। प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है।
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
पुराने दुपहिया वाहनों के जब लॉक ढीले हो जाते हैं, तब वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य लगातार दूसरी चाबियों का इस्तेमाल कर ऐसे वाहनों को लेकर गायब हो रहे हैं। गिरोह के सदस्यों की नजर न केबल बाइक पर होती है, बल्कि वह मोपेड और एक्टीवा वाहन चोरी करने में भी पीछे नहीं हैं। शहर से एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे वाहन चोरी हुए, जिसके बाद पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े होने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने ऐसे वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने जहां इस मामले में 6 शातिर आरोपियों को पकड़ा है। वहीं उन्हें ज्यूडीशियल रिमांड पर लेकर आगे की पड़ताल की जा रही है।
Created On :   18 July 2019 1:29 PM IST