पुलिस ने पकड़ा 800 शीशी नशीला सिरप, आरोपी गिरफ्तार 

Police caught 800 vials of intoxicating syrup, accused arrested
 पुलिस ने पकड़ा 800 शीशी नशीला सिरप, आरोपी गिरफ्तार 
8 लाख रू. है माल की कीमत  पुलिस ने पकड़ा 800 शीशी नशीला सिरप, आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के अमिलिया पुलिस द्वारा 800 शीशी नशीली कफ सिरप पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई सिरप की कीमत 7 लाख 96 हजार बताई गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी इन्द्रजीत पाल पिता रामआसरेय पाल उम्र 22 वर्ष सा. पीपलगांव थाना घूमनगंज जिला प्रयागराज यूपी का एवं विवेक शुक्ला पिता बृजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 21 वर्ष सा. रकेला थाना रामपुर नैकिन द्वारा सिरप को ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी दीपक बघेला को होने पर हनुमना की तरफ से आ रहे आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्र. यूपी 70 सीआर 5851 दिखी जिसे रोककर तलाशी ली गई तो वाहन में 800 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 96 हजार प्राप्त हुई। जिसके पश्चात  वाहन में सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त कार कीमती 700000 एवं 800 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 96000 जिसकी कुल कीमत 7 लाख 96 हजार के मशरूका को जप्त करते हुए आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपक सिहं बघेल, प्रधान आर पुष्पेन्द्र सिंह, आर. धीरेंद् बागरी, विवेक द्विवेदी, धीरेन्द्र बागरी, महेन्द्र तिवारी, प्रभात तिवारी एवं चालक अखिलेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 

Created On :   28 Oct 2021 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story