ढिलापुर से गायब मंदबुद्धि व्यक्ति उप्र मिला, ग्रामीण ने कहा अपहरण हुआ

Missing retarded person found from Dhilapur, villager says kidnapping
ढिलापुर से गायब मंदबुद्धि व्यक्ति उप्र मिला, ग्रामीण ने कहा अपहरण हुआ
ढिलापुर से गायब मंदबुद्धि व्यक्ति उप्र मिला, ग्रामीण ने कहा अपहरण हुआ

  डिजिटल डेस्क छतरपुर। ओरछा रोड थाना अंतर्गत ढिलापुर गांव में 20 अक्टूबर को हार में भैंसे चरा रहा एक मंदबुद्धि युवक रामाधीन गुप्ता (उम्र 50 साल) संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने इस मंदबुद्धि व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा जबरन कार में ले जाते हुए देखा था। यह व्यक्ति विगत पांच वर्षों से गांव के देवीदीन यादव ढिलापुर के घर पर भैंसे चराकर अपना भरण पोषण करता था। मंदबुद्धि व्यक्ति का परिवार में कोई न होने से यह भटकते हुए गांव आया था, तब से देवीदीन यादव के घर पर रहकर यह भैंसे चराता था। अचानक व्यक्ति के गायब होने पर 20 अक्टूबर को देवीदीन ने शाम 7 बजे गांव के सरपंच के साथ जाकर ओरछा रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में आसपास के ग्रामीणों द्वारा कार में कुछ लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को ले जाने की सूचना भी पुलिस को दी। सूचना के आधार प्रतीत हुआ कि गांव से कुछ लोगों ने मंदबुद्धि व्यक्ति का अपहरण किया है। गांव के सरपंच ने पुलिस को घटना के कुछ दिन पहले मनोज यादव निवासी बजरंग नगर द्वारा आए फोन पर उस व्यक्ति को घर पर काम के लिए बुलाने के बारे में भी बताया गया। इसके बाद 23 अक्टूबर को मंदबुद्धि रामाधीन गुप्ता के चचेरे भाई रामबाबू पिता नाथूराम गुप्ता निवासी सुगरा थाना कुलपहाड़ जिला महोबा ने थाने में आवेदन दिया कि उसका भाई सुरक्षित घर पहुंच गया है और वह मंदबुद्धि है। इसलिए यहां-वहां चला गया। इसकी रिपोर्ट गलत दर्ज कराई गई है। जबकि ढिलापुर के ग्रामीणों को कहना है कि उक्त व्यक्ति गांव में 5 साल से राजी खुशी रह रहा था, अचानक उसके गायब होने में राज है। उसका गांव में से दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।
व् शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। चचेरे भाई ने  आवेदन देकर व्यक्ति के घर पर होने की बात कही है। गुमशुदा को लाने को लाने के लिए कहा गया है। मामले में हर स्तर की जांच की जा रही है।
माधवी अग्रिहोत्री, थाना प्रभारी ओरछा रोड छतरपुर

Created On :   25 Oct 2020 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story