- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत...
प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत गृह प्रवेश की तैयारियां शीघ्र करें-कलेक्टर तैयारियों की दिशा में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अतर्गत 04 दिसंबर 2020 को प्रातः 11 बजे से आवासो का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, प्रभारी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह यादव, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डोगरे एवं श्री शुभम सिंह, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस रावत, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, मेनेजर लोक सेवा प्रबंधन श्री योगेश पुरोहित, कलेक्टर कार्यालय के ओएस श्री दिलीप बंसल एंव अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश की दिशा में तैयारिया शीघ्र की जावे। साथ ही सभी कार्यवाहियों को 03 दिसंबर तक पूरा किया जावे। उन्होने कहा कि जिला पोर्टल पूर्ण सभी आवासों की जनपदवार, ग्राम पंचायत वार, गांववार हितग्राही सूची बनाकर कार्यवाहियों को समय रहते पूर्ण किया जावे। उन्होने कहा कि गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जावे। जिसमें मास्क लगाना आवश्कतानुसार सेनेटाईजर का उपयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में बताया कि पीएमएवायजी के पंजीकृत समस्त हितग्राहियों का कार्यक्रम हेतु पंजीयन कराने की व्यवस्था सीईओ जनपद द्वारा सुनिश्चित की जावे। साथ ही समस्त हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए सूचित किया जावे। इसी प्रकार जिले के समस्त पंचायतो को कार्यक्रम हेतु लाइव कनेक्ट करने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा त्रि-स्तरीय पंचायतो के अधिकारी/कर्मचारी, आगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ता तथा पटवारी इस कार्यक्रम से जुडने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल ने कहा कि सीईओ जनपद के माध्यम से अनुग्रह राशि का उपयोग समय सीमा में करने के बारे में अवगत कराया। साथ ही इस दिशा मे नगरीय निकायों के माध्यम से भी समय पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उन्होने कहा कि संबल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है। यह समिति ग्रामीण स्थिति का आकलन करेगी। उन्होने गरीब उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों को आगे बढाने के बारे में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की।
Created On :   2 Dec 2020 3:54 PM IST