- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
- मध्य प्रदेश: मशहूर शायर राहत इंदौरी...
मध्य प्रदेश: मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित, इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, बाद में खुद राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया। सतलज इंदौरी ने ट्वीट कर कहा, राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि कोविड स्पेशल हॉस्पिटल है। उन्होंने कहा, अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ हैं।
राहत इंदौरी ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।"
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ
एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के स्वस्थ होने की कामना की है।
जाने-माने शायर राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 11, 2020
ईश्वर से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/vWKteVNyg8
राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, वह बॉलीवुड के लिए गाने भी लिखते आए हैं। राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का दौर जारी है और आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर भोपाल से आगे निकल रहा हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 891 हो गई है। सबसे ज्यादा 208 नए केस इंदौर में सामने आए है। यहां मरीजों की संख्या अब 8724 हो गई है। इंदौर में अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   11 Aug 2020 8:41 AM IST