- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- लोकायुक्त की कार्रवाई: रंगे हाथों...
लोकायुक्त की कार्रवाई: रंगे हाथों पकड़ा गया घूसखोर पटवारी
डिजिटल डेस्क सीधी। लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम द्वारा ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गये मनकीसर पटवारी ने फरियादी से जमीन बटवारे के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे थे। पहली किस्त के रूप में पांच सौ रुपये लेने के बाद गुरूवार को जब ढाई हजार रुपये हाथ में ले रहे थे उसी समय लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा है। लोकायुक्त पुलिस पटवारी के आय के संबंध में भी जानकारी खंगाल रही है।
लोकायुक्त टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डोमन सिंह मरावी सहित संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है। फरियादी अजय प्रसाद पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी मनकीसर द्वारा हल्का पटवारी मनकीसर महेश कुमार कोल को जमीनी बटवारे को लेकर निवेदन किया गया, इस दौरान आनाकानी करने के बाद पटवारी द्वारा तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। प्रथम किस्त में फरियादी द्वारा पांच सौ रुपये दिया गया था वहीं शेष ढाई हजार रूपये आज दिया गया। इस बात की शिकायत अजय प्रसाद द्वारा लोकायुक्त पुलिस टीम रीवा को की गई थी। फरियादी के पूरे मामले को लेकर पटवारी द्वारा लिये गये पहले रिश्वत एवं बाद में लिये जाने वाले रिश्वत की मोबाइल ट्रैप की जानकारी होने के बाद सुबह ही लोकायुक्त टीम पहुंच गई। सर्किट हाउस के पास जैसे ही अजय प्रसाद द्वारा हल्का पटवारी को ढाई हजार रुपये दिया गया तो उसी दौरान टीम ने उसे धर दबोच कर मामले में कार्यवाही करना शुरू कर दिया गया।
Created On :   27 Aug 2020 11:21 PM IST