परिवार के 9 दोषियों को उम्रकैद , दिन दहाड़े गोली मारकर की थी हत्या

Life imprisonment to nine family members, shot dead in broad daylight
परिवार के 9 दोषियों को उम्रकैद , दिन दहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
परिवार के 9 दोषियों को उम्रकैद , दिन दहाड़े गोली मारकर की थी हत्या

डिजिटल डेस्क, छतरपुर । पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के एक चर्चित मामले में कोर्ट ने फैसला दिया है। न्यायाधीश मनीष शर्मा की अदालत ने एक ही परिवार के 9 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद के साथ 57 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि जगारा गांव के रहने वाले फरियादी जाहर सिंह ने 11 नवंबर 2015 को थाना बाजना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिन के 4-5 नवंबर के मध्य दीपावली का त्योहार होने से सभी लोग पूजा करने के लिए भगुन सिंह के घर पर बैठकर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी एमपी 15 बीए 1059 से गांव के ही बलवान सिंह, भवानी सिंह, मानसिंह, गजेंद्र सिंह, सुजान सिंह, छोटे राजा, जंगल सिंह, बाबू राजा और केशरी सिंह वहां पर आ गए। पुरानी रंजिश के कारण बलवान सिंह ने गाली गलौच कर फरियादी के भाई साहब सिंह को गोली मार दी।

अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी

साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और भवानी सिंह ने गजराज सिंह के ऊपर कट्टे से फायर किया। गोली गजराज के पैर में लगी। हवाई फायर कर मौके पर मौजूद अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपीगण को गिरफ्तार कर मामला कोर्ट में पेश किया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनीष शर्मा की अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने बलवान सिंह, भवानी सिंह, छोटे राजा को कठोर आजीवन कारावास के साथ 7-7 हजार रुपए जुर्माना और आरोपी सुजान सिंह, मानसिंह, गजेंद्र सिंह, जंगल सिंह, बाबू राजा सिंह और केशरी सिंह को कठोर आजीवन कारावास के साथ 6-6 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई। साथ ही जुर्माना की राशि में से 50 हजार रुपए बतौर क्षतिपूर्ति के रूप में मृतक साहब सिंह के परिवार वालों को देना का आदेश दिया।
 

Created On :   30 Aug 2019 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story