JEE-NEET 2020: कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, परीक्षा टालने की मांग को लेकर ऑनलाइन अभियान भी जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा नीट (NEET- National Eligibility cum Entrance Test) और जेईई (JEE- Joint Entrance Examination) के आयोजन को लेकर हंगामा जारी है। छात्रों से लेकर विपक्षी दलों के राजनेता तक सड़कों पर उतर आए हैं। परीक्षा के आयोजन के खिलाफ आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने नारेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हल्ला बोला जा रहा है। सोशल मीडिया पर JEE-NEET परीक्षा को टालने की अपील की जा रही है। इसी मांग को लेकर 6 राज्य सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं।
JEE-NEET परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान
सोशल मीडिया पर आज (28 अगस्त) कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है। वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है कि, ऑनलाइन अभियान के जरिए लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज जोड़िए। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें।
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
Let’s make the Govt listen to the students.
लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से।
आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff
LIVE Updates:
कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं, इसलिए अगर उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।
Students are our future, we depend on them to build a better India, therefore, if any decision has to be taken regarding their future it is important that it is taken with their concurrence.: Congress President Smt. Sonia Gandhi #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Jf18cmykbd
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, NEET और JEE की परीक्षाएं समय पर आयोजित होनी चाहिए ताकि छात्रों का एक साल बर्बाद न हो। यह उनके भविष्य का सवाल है।
NEET and JEE examinations must be conducted on time so that one year of our students doesn"t get wasted. It is about their future: Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/qJb2dn7Ntt
— ANI (@ANI) August 28, 2020
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, कोरोना संकट के कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा तैयारी प्रभावित हुई है। ऐसे समय में छात्र-छात्राओं से परीक्षाएं लेने का फैसला एक दंडात्मक निर्णय है।
कोरोना संकट के कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा तैयारी प्रभावित हुई है। ऐसे समय में छात्र-छात्राओं से परीक्षाएं लेने का फैसला एक दंडात्मक निर्णय है। कोरोना संकट से अलग भी देख जाये तो कई राज्यों में बाढ़ की स्थितियां हैं: श्री @harishrawatcmuk #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/aL6qG0NmhD
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, अगर हम लगातार इस मामले को उठाते रहे, तो केंद्र को परीक्षाओं को स्थगित करने की लोगों की मांगों पर विचार करना ही पड़ेगा।
If we keep raising the matter, Centre will have to consider the demands of people and postpone #JEE_NEET examinations: Sachin Pilot, Congress in Jaipur#Rajasthan pic.twitter.com/BSUKD99ZZS
— ANI (@ANI) August 28, 2020
SC पहुंचे 6 राज्यों के मंत्री, समीक्षा याचिका दायर
सितंबर में होने वाली JEE-NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग और SC के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने को लेकर देश के 6 राज्यों- पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
Ministers from 6 States- West Bengal, Jharkhand, Rajasthan, Chhattisgarh, Punjab Maharashtra file review petition in the Supreme Court seeking review of August 17 order of the Court and postponement of #JEE_NEET scheduled to be held in September. pic.twitter.com/G3GXYufrkY
— ANI (@ANI) August 28, 2020
दिल्ली: शास्त्री भवन के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
Delhi: Congress holds protest outside Shastri Bhawan against holding of the JEE NEET examinations in September. pic.twitter.com/SIfStMV39z
— ANI (@ANI) August 28, 2020
अहमदाबाद: केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Ahmedabad: Members of National Students" Union of India (NSUI) detained by police during a protest against Centre"s decision to conduct JEE NEET examinations in September pic.twitter.com/51zpMb9EYy
— ANI (@ANI) August 28, 2020
तमिलनाडु: चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में NEET-JEE आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Tamil Nadu: Congress workers in Chennai hold protest against Centre"s decision to hold NEET-JEE 2020 exams amid COVID19 pandemic pic.twitter.com/wruQKgZuvB
— ANI (@ANI) August 28, 2020
कर्नाटक: NSUI बेंगलुरु में रेस कोर्स रोड पर प्रदर्शन किया
Karnataka: National Students" Union of India stages protest against holding of #JEE_NEET examinations, at Race Course Road in Bengaluru. pic.twitter.com/mfcKQIsfbS
— ANI (@ANI) August 28, 2020
गौरतलब है कि, JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। JEE एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। पहले JEE की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी।
हालांकि कुछ दिनों पहले देश के 11 राज्यों के स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सितंबर में होने वाली इन दोनों परीक्षाओं को फिर से स्थगित करने की मांग की थी। 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में सुनवाई की और कोरोना के कारण NEET और JEE परीक्षाओं को टालने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
परीक्षा के लिए हरी झंडी देते हुए कोर्ट ने कहा था, अगर परीक्षाएं समय से नहीं होती हैं, तो यह देश का नुकसान होगा। स्टूडेंट्स का एक पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। कोरोना काल में भी जिंदगी चलती रहनी चाहिए। इसलिए परीक्षाएं नहीं रोकी जा सकतीं। हमें आगे बढ़ना होगा।
Created On :   28 Aug 2020 11:09 AM IST