जय माता दी के जयकारों के बीच हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन,

Immersion of the statues between Jai Mata Di
जय माता दी के जयकारों के बीच हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन,
नगर पंचायत एवं पुलिस द्वारा घाटों में रहा पुख्ता इंतजाम जय माता दी के जयकारों के बीच हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन,

 डिजिटल डेस्क सीधी । नौ दिवसीय दुर्गोत्सव के बाद पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी गई। सोन नदी के विभिन्न घाटों में  श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया। शुक्रवार को शुरू हुआ विसर्जन का सिलसिला  अभी तक जारी है। कई स्थानों पर रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर निर्मित पूजा प्रतिमाओं में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुआ। शहर के बाहर गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकले विसर्जन जुलूस में शामिल युवक भक्तिगीतों पर झूमते रहे। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीमें डटीं रहीं।  चुरहट नगर पंचायत अंतर्गत सोन  नदी के कोलदहा  घाट  में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामअवतार पटेल की उपस्थिति में  दुर्गा विसर्जन के लिए विशेष सुरक्षा एवं  अन्य सुविधाओं के लिए तैनात दिखाई दिए  वही चुरहट  थाने के थाना प्रभारी कन्हैया लाल सिंह बघेल अपनी टीम के साथ तैनात दिखाई दिए सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए थाना प्रभारी चुरहट ने बताया कि हमने घाट के चारों ओर लगभग 40 से 45 जवानों को तैनात कर रखा है जिसे कोई अनहोनी घटना न करने उपाय साथ ही हमने एंबुलेंस और गोताखोरों को भी पहले से तैनात कर रखा है कि कोई अपनी घटना होने से पहले उसे रोका जा सके  समाचार लिखे जाने तक 210 मूर्तियों का विसर्जन हो चुका था   सोन नदी मैं बाहर सागर बात को छोडऩे की वजह से नदी मैं पानी की अधिकता को देखते हुए प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन पर सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं आगे आने वाले दिनों में भी मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहेगा मूर्ति विसर्जन के लिए एक-एक करके लोगों को विसर्जित करने का प्रावधान है नगर पंचायत द्वारा घाट के किनारे पीने के पानी का भी इंतजाम किया गया है जिससे लोग थोड़ी देर ठहर कर विश्राम करके मूर्ति विसर्जित कर सके । 
 

Created On :   16 Oct 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story