- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- खाद के अवैध भंडारण पर जिले में पहली...
खाद के अवैध भंडारण पर जिले में पहली एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। जिले के महाराजपुर के विकौरा में खाद का अवैध भंडारण करने पर सोमवार को पहली एफआईआर दर्ज हुई है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर नौगांव के कृषि विस्तार अधिकारी की शिकायत पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराध धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कृषि विस्तार अधिकारी के महाराजपुर के विकौरा में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से खाद का भंडारण होने की शिकायत मिलने पर जांच की गई।
जांच के दौरान महेश रैकवार पिता घनश्याम रैकवार निवासी ग्राम विकौरा थाना महाराजपुर के यहां अधिक मात्रा में अवैध उर्वरक का लाइसेंस के बगैर भंडारण पाया गया था। कृषि विकास अधिकारी नौगांव द्वारा थाना महाराजपुर में उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7, बीज अधिनियम 1966 सीड (कंट्रोल) ऑर्डर 1983 का नियम 3 व कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 13(1) के नियमों का उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को धारा 29(1)(ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   18 Oct 2022 2:46 PM IST