नगर परिषद अजयगढ़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगाई रोक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अजयगढ नगर परिषद अजयगढ़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, अजयगढ । पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण में रखने हेतु केंद्र सरकार की पहल पर अब एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के निर्माण आयात बिक्री सहित अन्य गतिविधियों पर सभी राज्यों में सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में अजयगढ़ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह द्वारा नगर के सभी व्यापारियों के साथ ही छोटे दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण प्रदूषण से निपटने हेतु नगर परिषद का सहयोग करें। सीएमओ ने आगे कहा कि ०1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाले 75 माइक्रोन से कम की क्वालिटी वाली पॉलिथीन व प्लास्टिक थर्माकोल के चम्मच प्लेट गिलास थाली अन्य सामग्रियों का उपयोग न करें। वहीं निकाय क्षेत्र अंतर्गत ऐसी गतिविधि पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगीएवहीं स्थानीय लोगों से कागज का थैला एवं कपड़े के झोले इत्यादि का उपयोग करने की अपील है।
पर्यावरण को होता है भारी नुकसान
सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाले सामान पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं एवं इस तरह के वस्तुओं का रिसाईकल पुन: नहीं किया जा सकता है। जिसकी वजह से वातावरण दूषित होने के साथ ही विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही है स मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अजयगढ़ ने आमजन एवं सभी दुकानदारों उक्त सिंगल यूज प्लास्टिक आदि का उपयोग न करने की अपील की है।

Created On :   1 July 2022 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story