बच्चों का अपहरण करने वाले वाले आरोपी गिरफ्तार, मढ़ीकाल में पकड़े गए आरोपी

Children kidnapped accused arrested, accused caught in mid-term
बच्चों का अपहरण करने वाले वाले आरोपी गिरफ्तार, मढ़ीकाल में पकड़े गए आरोपी
बच्चों का अपहरण करने वाले वाले आरोपी गिरफ्तार, मढ़ीकाल में पकड़े गए आरोपी



डिजिटल डेस्क सीधी। रीवा जिले के मढ़ीकला गांव से समोसा व टॉफी की लालच देकर दो बच्चों को अपहरण कर भाग रहे आरोपी को मझौली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अपहृत बच्चों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सौरभ सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी मढ़ी कला जिला रीवा हाल मुकाम टेटका तहसील व थाना व्योहारी जिला शहडोल द्वारा अपने पुस्तैनी गृह ग्राम से दो बच्चों क्रमश: उम्र 11 वर्ष व 9 वर्ष को जान पहचान के आधार पर समोसा एवं टॉफी खिलाकर घूमने का बहाना करके अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर 20 सितंबर को सुबह फरार हो गया। जिसकी जानकारी कुछ समय बाद अपहृत बच्चों के माता-पिता को हुई जिनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस के माध्यम पूरे संभाग में सभी थाना एवं पुलिस चौकी को एलर्ट कर दिया गया। बताया गया है कि आरोपी का लोकेशन व्यौहारी एवं मझौली थाने के मध्य बताया गया जहां थाना प्रभारी मझौली एसके द्विवेदी अपने दल बल के साथ व्यौहारी रोड बनास नदी की पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को अपहृत नाबालिग बालकों के साथ पकड़ लिया। पुलिस बाइक के साथ आरोपी और अपहृत बालको को मझौली थाना ले आई है। बताया जाता है कि आरोपी अपहृत बालको के रिश्ते में चाचा लगता है।

Created On :   20 Sept 2020 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story