- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिविर लगाकर जांचा स्वास्थ्य, सेहत...
शिविर लगाकर जांचा स्वास्थ्य, सेहत को लेकर सजग रहने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, बालाघाट।जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम भरवेली में स्थित स्टेट बैंक परिसर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कोविड वेक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज का सफल आयोजन किया गया। जिसमें शाखा के सभी स्टाफ एवं ग्राहकों तथा गणमान्य नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय बालाघाट के स्टाफ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर नागरिकों ने ब्लडप्रेशर, डायबिटिज, हिमोग्लोबिन, बुखार इत्यादि का परीक्षण कर उन्हें उसके अनुरूप दवाईयां प्रदान की गई तथा शाखा के समस्त स्टाफ एवं ग्राहकों को बूस्टर डोज लगाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में शाखा प्रबंधक शशिकांत शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय भले ही कोरोना महामारी का प्रभाव समाप्त सा हो गया हो पर इसके प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता। चूंकि बारिश में पानी का परिवर्तन होता है इसलिये विभिन्न तरीके के वायरल संक्रमण जिसमें विशेष रूप से बुखार घेरता है जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य को कमजोर और रोगी बनाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत की अनुशंसा पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रितिक रंजन, सेवाप्रबंधक शशिधर बोगी, रोकड अधिकारी दिनेश माहुले, ग्राहक सहायक राजरंजन राजीव, सुश्री स्वरूपा एवं एसबीआई लाइफ अधिकारी जैद शेख एवं सहयोगी स्टाफ भाऊलाल रंगारे, राकेश रंगारे, यादोराव बघेल, शरद गिरी, जनरल मैनेजर रत्नदीप बावनगर, मिलिंद गजभिये, महेन्द्र पटले, कियोस्क ऑपरेटर अनिल बिसेन के अतिरिक्त शाखा में विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी कमांडेंटेंट सीआरपीएफ 123 बटालियन योगेश कुमार तथा मॉयल भरवेली के उपमहाप्रबंधक टी.के. सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विकास बनवाले, नर्सिंग स्टाफ से सुश्री अलका बिसेन, वंदना रामटेके, जिला टिकाकरण अधिकारी परेश उपलप का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।
Created On :   27 Aug 2022 3:30 PM IST