विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ आरोप पत्र दायर, किसानों के नाम पर लिया करोड़ों का कर्ज

Charge sheet filed in court against MLA Ratnakar Gutte
विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ आरोप पत्र दायर, किसानों के नाम पर लिया करोड़ों का कर्ज
कोर्ट विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ आरोप पत्र दायर, किसानों के नाम पर लिया करोड़ों का कर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर राष्ट्रीय समाज पक्ष के विधायक और कारोबारी रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।  
आरोप है किगंगाखेड शुगर एंड एनर्जी प्रायवेट लिमिटेड चीनी मिल के मालिक गुट्टे ने परभणी जिले के 2298 किसानों के नाम पर छह बैंकों से 772 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।इसमें से कथित रुप से 635 करोड़ रुपए संदिग्ध व काल्पनिक  खातों में जमा किए गए थे। यह कर्ज पांच सरकारी जबकि एक निजी बैंक से लिया गया था। जिन किसानों के दस्तावेजों को कर्ज लेने के लिए इस्तेमाल किया गया उनमें से ज्यादातर की मौत हो चुकी है। कर्ज आंध्र बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक से लिए गए थे।

बांबे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ ने आर्थिक अपराध शाखा को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद ठगी के पैसों के विदेश भेजकर हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद ईडी ने भी इसकी जांच शुरू की थी। इसके साथ ही ईडी ने गुट्टे के मुंबई, परभणी और नागपुर स्थित 9 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।परभणी के गंगाखेड सीट से महादेव जानकर की पार्टी के विधायक रत्नाकर गुट्टे के बेटे विजय गुट्टे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म"द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बनाकर सुर्खियों में आए थे। विजय गुट्टे को पिछले साल 34 करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

 

Created On :   5 Jan 2023 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story