अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल को मिले 25 करोड़

Annasaheb Patil Economic Development Corporation got 25 crores
अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल को मिले 25 करोड़
मंजूरी अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल को मिले 25 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल को 25 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। सोमवार को राज्य सरकार के नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसारसरकार ने साल 2022-23 के बजट में अण्णासाहेब पाटील महामंडल के लिए 100 करोड़ रुपए का  अनुदान देने को लेकर प्रावधान किया था। जिसमें से सरकार की ओर से 42 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया जा चुका है। इसके बाद सरकार की ओर से अब 25 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने को मंजूरी प्रदान की गई है। अण्णासाहेब पाटील महामंडल की ओर सेमराठा समाज के युवाओं को विभिन्न प्रकार के उद्योग शुरू करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराया जाता है। इस कर्ज के ब्याज का भुगतान महामंडल की ओर से किया जाता है।  
 

Created On :   6 Feb 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story