14 जनवरी से 5 दिवसीय मकर संक्रांति मेला होगा शुरू, मैदान में लगने लगे झूले

5-day Makar Sankranti fair will start from January 14, swings started in the field
14 जनवरी से 5 दिवसीय मकर संक्रांति मेला होगा शुरू, मैदान में लगने लगे झूले
मकर संक्रांति के लिए मेला मैदान में तैयारी शुरू 14 जनवरी से 5 दिवसीय मकर संक्रांति मेला होगा शुरू, मैदान में लगने लगे झूले

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल के बाणगंगा मंदिर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन बाणगंगा मैदान में किया जाएगा। पांच दिवसीय मेले का उद्घाटन 14 जनवरी को परंपरागत रूप से किया जायेगा। मेले के लिए झूले लगाने वाले मेला मैदान पहुंचने लगे हैं। मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाले मेले में इस बार बनारस से डॉ. अब्दुल गफ्फार खान मौत का कुआं लेकर आये है। ग्वालियर से आये राजेंद्र जैन ने बताया कि वे हवाई झूला लेकर आये है, कलपुर्जों की जांच कर झूला बनाना शुरू किया जायेगा। झूले लगाने वाले लोगों ने कहा कि इसे लगाने में काफी समय लग जाता है जिसके चलते झूला संचालक समय से पहले आकर झूले लगाना शुरू कर देते है।
 

Created On :   5 Jan 2023 9:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story