- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 20 हजार में दमोह से खरीदे थे...
20 हजार में दमोह से खरीदे थे पिस्टल, कट्टा और कारतूस, अवैध हथियार की तस्करी के अरोप में तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 2 कटटा, 3 कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी करते थे। अवैध हथियारों को दमोह जिले से 20 हजार रुपए में खरीदकर लाए थे, जिनको महंगे दामों में बेचा करते थे। पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी में हनुमानताल निवासी शिवम सोनकर, रवि रैकवार, सोनू उर्फ लगड़ा सोनकर को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर संभाग देवेश कुमार पाठक के निर्देशन में थाना हनुमानताल पुलिस की टीम के द्वारा 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 2 कट्टा, 3 कारतूस जब्त किए गए हैं।
वारदात को अंजाम देने घूम रहा था आरोपी
इस संबंध में पुलिस ने बताया वारंटी एवं गुण्डा बदमाशों की तलाश पतासाजी के दौरान थाना हनुमानताल मे पदस्थ सउनि. रविन्द्र सिंह को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शुभम उर्फ शिवम सोनकर बीड़ी कंपनी की बिल्डिंग की पट्टी में अपराध करने की फिराक में पिस्टल रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुए शुभम उर्फ शिवम सोनकर पिता नेमचंद सोनकर उम्र 24 साल निवासी हनुमानताल को पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो कमर में एक देशी पिस्टल, जिसमें एक कारतूस रखे हुए मिला।
दमोह से खरीदे थे अवैध हथियार
पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों के संबंध में सघन पूछताछ की गयी तो लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दमोह के रैकवार नाम के लड़के से 1 पिस्टल, 2 कट्टा एवं 3 कारतूस 20 हजार रुपए में खरीदना, जिसमें से 1 कट्टा अपने दोस्त रवि रैकवार एवं 1 कट्टा सोनू सोनकर को मय कारतूस के बेचना बताया। शिवम सोनकर के बताए नुसार तत्काल पतासाजी करते हुए रवि रैकवार एवं सोनू सोनकर को पकड़ा गया। पूछताछ करते हुए दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 कट्टा एवं 2 कारतूस बरामद किए गए। तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दमोह निवासी रैकवार के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
कार्रवाई में आरोपियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हनुमानताल आरके. सोनी, सउनि. रविन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक मानसिंह, आरक्षक रामजी पाण्डे, बब्लू पाण्डे, महेन्द्र बिष्ट, महेन्द्र शुक्ला, चन्द्रभान सिंह, जितेन्द्र, रमेश, ब्रजेश, संजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Created On :   2 April 2019 5:12 PM IST