बाश कंपनी में स्पेअर पार्टस चोरी का पर्दाफाश, 11 करोड़ 66 लाख का माल जब्त 

11 corer rupees is the cost of Theft spare parts, 3 arrested
बाश कंपनी में स्पेअर पार्टस चोरी का पर्दाफाश, 11 करोड़ 66 लाख का माल जब्त 
बाश कंपनी में स्पेअर पार्टस चोरी का पर्दाफाश, 11 करोड़ 66 लाख का माल जब्त 

डिजिटल डेस्क, नाशिक। बाश कंपनी के खुले पार्टस की चोरी कर उसे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बेचने के मामले में अंबड पुलिस ने सिडको स्थित पंडितनगर के 3 मंजिला मकान में छापा मारा। इस दौरान 10 करोड़ 66 लाख का 23 टन माल बरामद किया गया। जिसमें आयशर कंपनी का ट्रक और टाटा कंपनी का वाहन शामिल है। पुलिस ने मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। सुत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल के साथ अंबड पुलिस थाना के अधिकारियों को जानकारी मिली थी, कि बाश कंपनी के पार्टस चोरी कर एन 41, बीबी 2,3/15, 4th स्कीम के मकान में छुपाकर रखा है। जहां कुछ फर्जी पार्टस भी मौजूद हैं। जिसकी राज्य के विभीन्न हिस्सो में बिक्री हो रही है। 

पुलिस टीम ने मारा छापा

जानकारी के बाद पुलिस उपायुक्त श्रीकृष्ण कोकाटे, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन गोरे के मार्गदर्शन में अंबड पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड, पुलिस उपनिरीक्षक सुजित मुंढे, तुषार चव्हाण, पुलिस कर्मी भास्कर मल्ले, गणेश भामरे, चंद्रकांत गवली, दत्तात्रय गवारे, दुष्यंत जोपुले, विजय वरंदल, धनंजय दोबाडे, अवी देवरे, मनोहर कोली, विपुल गायकवाड़, हेमंत आहेर, कैलाश निंबेकर ने छापामारा। इस दौरान संदेह में 3 को गिरफ्तार किया गया। जिनकी बिनाह पर 23 टन पार्टस के साथ दो वाहन बरामद किए गए।  

उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी

बाश कंपनी के नोझल, निडल्स जैसे पार्टस शामिल हैं। इसकी कीमत 10 करोड़ 66 लाख रुपए है। इस मामले में पुलिस ने अंबड लिंक रोड के केवल पार्क निवासी शिश अहमद अस्लम हुसेन खान, उम्र 21 साल और सातपूर लिंक रोड स्थित संजीवनगर निवासी अहमद रजा शुभराजी खान, उम्र 18 साल के खिलाफ कापी राईट एक्ट 51 और 63 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बल्लारापुर जिले स्थित कोहरगडी निवासी है।

Created On :   4 Jan 2018 5:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story