- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- सिंहस्थ कुंभ के संदर्भ में दस...
Trimbakeshwar News: सिंहस्थ कुंभ के संदर्भ में दस अखाड़ों की बैठक संपन्न, विभिन्न प्रस्ताव पारित

- सिंहस्थ कुंभ को लेकर बैठक
- दस अखाड़ों की बैठक संपन्न
Trimbakeshwar News. आगामी 2027 में संपन्न होनेवाले सिंहस्थ कुंभमेले के लिए शैवपंथीय दस आखाड़े और श्रीगोरक्षनाथ मठ, आश्रम की सामूहिक बैठक जूना अखाड़े में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जूना आखाड़े के अंतराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरीजी महाराज ने की। श्री पंचदशनाम आनंद अखाड़े के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय अखाड़ परिषद के कोषाध्यक्ष श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती, महामण्डलेश्वर सोमेश्वरानंद सरस्वती, महामण्डलेश्वर रघुनाथ, महाराज ओझरखेडकर तथा फरशीवाले बाबा, महंत बिंदु महाराज, महंत धनंजयगिरी महाराज, कोतवाल जयदेवगिरी महाराज, आदींसह पुरोहित संघ के अध्यक्ष मनोज थेटे, जूना अखाड़े के तीर्थपुरोहित त्रिविक्रमशास्त्री जोशी, सिंहस्थ नागरी समिती के अध्यक्ष सुरेशतात्या गंगापुत्र, बालासाहेब कलमकर, यजुष दिक्षित, विजन वाडेकर, निलांबिका देवी के पुजारी सतीष दशपुत्रे सहित दस अखाडे, मठ, आश्रम के प्रतिनिधी, साधुमहंत बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ठक के बाद श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती महाराज ने पत्रकारों से चर्चा की। महंत शंकरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया देते कहा कि सरकारी दस्तावेजों में त्र्यंबकेश्वर का नाम नजर अंदाज किया जाता है। त्र्यंबकेश्वर तो कुंभ का प्रमुख स्थान है। पेशवाई के दौरान हुए विवाद के बाद शैवपंथीय त्र्यंबक और वैष्णवपंथीय नाशिक में स्नान करने का निर्णय किया गया। कुंभमेला नागा संन्यासियों से जुड़ा होता है. जहां नागा संन्यासी स्नान करते हैं। त्र्यंबकेश्वर के अलावा अन्य तीनों स्थानों पर तेरह अखाड़े एकत्रित होकर स्नान करते हैं।
Created On :   26 March 2025 8:56 PM IST