New Delhi News: नासिक - मुंबई खंड पर नहीं है नमो भारत रैपिड ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव

नासिक - मुंबई खंड पर नहीं है नमो भारत रैपिड ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव
  • नासिक सांसद वाजे के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने दी जानकारी
  • मुंबई खंड पर नहीं है नमो भारत रैपिड ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव

New Delhi News. सरकार ने कहा है कि नासिक और मुंबई सीएसएमटी के बीच नमो भारत रैपिड रेल की इंटरसिटी सेवाएं शुरू करने का कोई विचार नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नासिक सांसद राजाभाऊ वाजे के सवाल के जवाब में कहा कि नमो भारत रैपिड रेल सहित नई गाड़ी सेवाएं शुरू करना सतत प्रक्रिया है, जो परिचालनिक व्यवहार्यता, यातायात के औचित्य, संसाधनों की उपलब्धता आदि के अध्ययधीन है।

नासिक-मुंबई खंड पर चल रहीं 66 जोड़ी गाड़ियां

रेल मंत्री ने कहा कि इस समय नासिक-मुंबई खंड पर 66 जोड़ी नियमित मेल व एक्सप्रेस गाड़ी सेवाएं परिचालित की जा रही हैं। इसके अलावा इस खंड में 8 जोड़ी स्पेशल गाड़ी सेवाएं भी परिचालित की जा रही है। लिहाजा इस खंड पर फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल चलाने का प्रस्ताव नहीं है। बता दें कि 16 सितंबर 2024 को भुज और अहमदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल शुरू की गई है। यह 12 डिब्बों की रेल है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल पूर्णतया अनारक्षित रेलगाड़ी है। भारतीय रेल पर संचालित की जा रही नमो भारत रैपिड रेल में सीजन टिकट जारी करने का प्रावधान पहले से है।

Created On :   18 Dec 2024 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story