मिसाल: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 30,000 करोड़ की कंपनी

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 30,000 करोड़ की कंपनी
  • दोस्ती जो बन गई मिसाल
  • खड़ी कर दी 30,000 करोड़ की कंपनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अजीत कुमार। अक्सर देखा गया है कि दोस्तों के बीच कारोबारी साझेदारी ज्यादा दिन नहीं चलती। लेकिन इमामी समूह इसका अपवाद है, जिसकी स्थापना स्कूल के दो दोस्तों राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका ने की। कोलकाता में मात्र 20,000 हजार रूपये से स्टार्टअप कॉस्मेटिक्स कंपनी के रूप में शुरु हुआ यह समूह आज 30,000 करोड़ रूपये से ज्यादा टर्नओवर का एक वैश्विक ब्रांड बन चुका है। खास बात यह कि अग्रवाल-गोयनका द्वारा स्थापित इमामी समूह में उनकी तीसरी पीढ़ी भी किसी टीवी सीरियल की एक बड़ी फैमिली की तरह मिलकर समूह को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

70 के दशक में कारोबार शुरू करने वाले अग्रवाल-गोयनका की जोड़ी ने इमामी ब्रांड नाम से कोल्ड क्रीम, वैनिशिंग क्रीम और टैल्कम पाउडर लॉन्च किया। इसे बाजार ने हाथोंहाथ लिया और देखते-देखते कंपनी घर-घर में पहुंच गई। आज इमामी समूह का कारोबार 70 से अधिक देशों में फैला है। समूह एफएमसीजी, न्यूजप्रिंट, बॉल पेन टिप्स मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, फार्मेसी, इडिबल ऑयल, सीमेंट, बायो डीजल, हेल्थकेयर, कला, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में कारोबार करता है। इमामी के पोर्टफोलियो में बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, सोना चांदी च्यवनप्राश जैसे मशहूर ब्रांड शामिल हैं। इमामी समूह झंडू, केश किंग, हिमानी जैसे ब्रांड का अधिग्रहण कर चुका है तो और कई और अधिग्रहण अभी पाइपलाइन में हैं। विस्तार के लिए कंपनी अौर नए सेक्टर की तलाश में है और नए सेक्टर की पहचान की जिम्मेदारी प्रबंधन परामर्श फर्म मैकिन्से को दी गई है।

50 वर्ष पूरा होना गर्व का पल : आदित्य अग्रवाल

इमामी समूह अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। फिलहाल अग्रवाल और गोयनका की दूसरी पीढ़ी ने समूह का काम संभाल लिया है। इमामी समूह के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने को गर्व का पल बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे असाधारण उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खुशी और खुशी प्रदान करने की हमारी यात्रा को दर्शाती है। वे कहते हैं कि इमामी देश विदेश में गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के लिएि प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, एमएस धोनी, सौरभ गांगुली जैसी कई जानी-मानी शख्सियतें इमामी के ब्रांड एंबेसेडर रही हैं।

इमामी ने दिया ‘वन प्लस वन’ का आइडिया

ग्रुप के दूसरे डायरेक्टर मनीष गोयनका बताते हैं कि स्थायित्व और सामाजिक उत्तरदायित्व पर फोकस करते हुए इमामी समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने तथा अपने उद्योगों में विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। 70 से अधिक देशों में मौजूद इमामी भारतीय मूल का विश्वस्तरीय ब्रांड बन चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कंपनी का पर्सनल केयर, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, एडिबल ऑयल, ब्रांडेड फूड, रियल एस्टेट, रिटेल और कंटेम्पररी आर्ट के क्षेत्र में विस्तार हुआ है। बता दें कि बाजार में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ‘वन प्लस वन’ का आइडिया सबसे पहले इमामी ने ही दिया।

Created On :   28 Feb 2024 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story