आचार संहिता उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट के वकील जोंधले ने प्रधानमंत्री की चुनाव आयोग से की शिकायत
- जोंधले ने प्रधानमंत्री की चुनाव आयोग से शिकायत की है
- सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं जोंधले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद जोधंले ने प्रधानमंत्री मोदी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनकी चुनाव आयोग में शिकायत की है। एडवोकेट जोंधले ने शिकायत में चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 135ए के तहत एफआईआर दर्ज करने और उन्हें तत्काल प्रभाव से जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
एडवोकेट जोंधले ने शिकायत में कहा है कि पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण करवाया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर का विकास करवाया और लंगर में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों पर से जीएसटी हटवाया।
इसके अलावा गुरु ग्रंथ साहिब को अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत ले आने की भी बात कही।
जोंधले ने लिखा कि धर्म के नाम पर लोगों से वोट देने की अपील करके प्रधानमंत्री मोदी ने आचार संहिता (सामान्य आचरण) नियम 1 और 3 के तहत उल्लंघन किया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि वोट हासिल करने के लिए जाति या सांप्रदायिक भावनाओं की अपील नहीं की जाएगी।
एड जोंधले ने कहा कि इस मामले में अगर चुनाव आयोग जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह कोर्ट में याचिका दायर करेंगे
Created On :   11 April 2024 2:39 PM GMT