सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन जून तक सभी राज्यों को करेगी कवर - वैष्णव

सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन जून तक सभी राज्यों को करेगी कवर - वैष्णव
  • सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन जून तक सभी राज्यों को कवर करेंगी
  • नौ वर्षों मे 37000 किलोमीटर लाइनों का विद्युतीकरण
  • रेलवे के करीब 18 हजार किलोमीटर ट्रैक का उन्नयन हो चुका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन जून तक सभी राज्यों को कवर करेंंगी। उन्होंने कहा कि अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए काम भी तेजी से हो रहा है।

रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में अपने मंत्रालयों के कामकाज की जानकारी देते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे अगले पांच से सात साल के भीतर 30,000 किलोमीटर से अधिक के मार्गों पर सेमी हाई स्पीड यानी 160 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गाड़ियां चलने लगेगी और इससे दो सौ से अधिक महानगरों के बीच यात्रा का समय कम होगा।

मंत्री ने कहा कि देश में नौ वर्षों मे 37000 किलोमीटर लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। देश में रेल नेटवर्क का 90 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कुल 21000 किलोमीटर रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया था। 2014 में नये टैक बिछाने की गति प्रतिदिन चार किलोमीटर थी आज यब बढकर 14 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले नौ साल में 5200 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है। यहीं नहीं, रेलवे मालवाहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर देश में लॉजिस्टिक लागत घटाने के लिए भी प्रयार कर रही है।

रेल मंत्री ने गति बढ़ाने के सवाल पर कहा कि रेलवे के करीब 18 हजार किलोमीटर ट्रैक का उन्नयन हो चुका है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच करीब 450 किलोमीटर तक फेंसिंग यानी तारबंदी का काम हो गया है। यह एक विशेष डिजाइन की तारबंदी है जो आदमियों को आने जाने की सुविधा देती है, लेकिन मवेशियों एवं अन्य पशुओं को रोकती है। इसके अच्छे परिणाम आये हैं और ट्रेन से जानवरों के टकराने की घटनाएं लगभग समाप्त हो गई है।

Created On :   2 Jun 2023 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story