New Delhi News: तुअर और उड़द की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट, केंद्र ने कीमत पर की चर्चा
- केंद्र ने खुदरा विक्रेता संघ के साथ दालों की कीमत पर की चर्चा
- अधिकांश दालों की मंडी कीमतों में गिरावट का रुख रहा
New Delhi News : केंद्रीय उपभोक्ता कार्य विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान प्रमुख मंडियों में तुअर और उड़द की कीमतों में औसतन लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन खुदरा कीमतों में ऐसी कोई गिरावट नहीं देखी गई है। चना के मामले में पिछले एक महीने में मंडी कीमतों में गिरावट देखी गई है, लेकिन खुदरा कीमतों में वृद्धि जारी है। खरे ने यह बात यहां रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रमुख संगठित खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कही। इस बैठक में प्रमुख दालों की कीमतों के परिदृश्य और रुझानों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि थोक मंडी कीमतों और खुदरा कीमतों के बीच अलग अलग रुझान खुदरा विक्रेताओं द्वारा बाजार से निकाले जा रहे अनुचित मार्जिन का संकेत देते हैं। इन रुझानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और अगर यह अंतर बढ़ता हुआ पाया जाता है तो आवश्यक उपाय शुरू करने होंगे।
निधि खरे ने खुदरा उद्योग से कहा कि वे दालों की कीमतों को उपभोक्ताओं के लिए किफायती बनाए रखने के सरकार के प्रयासों में मदद करें। बता दें कि इस साल खरीफ दालों की बेहतर उपलब्धता और अधिक बुवाई क्षेत्र की वजह से हाल के महीनों में अधिकांश दालों की मंडी कीमतों में गिरावट का रुख रहा है।
Created On :   8 Oct 2024 8:36 PM IST