New Delhi News: शिवसेना शिंदे गुट के कथित आपरेशन टाइगर ने उद्धव गुट का छीना चैन, आदित्य ने यूं किया डैमेज कंट्रोल

शिवसेना शिंदे गुट के कथित आपरेशन टाइगर ने उद्धव गुट का छीना चैन, आदित्य ने यूं किया डैमेज कंट्रोल
  • राहुल गांधी और केजरीवाल से मुलाकात बस बहाना
  • डैमेज कंट्रोल को पहुंचे आदित्य
  • शिंदे गुट के भोज में उद्धव गुट के सांसद

New Delhi News. महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना (शिंदे) के कथित ‘आपरेशन टाइगर’ की चर्चा ने उद्धव गुट का चैन छीन लिया है। ठीक एक सप्ताह पहले (7 फरवरी) शिवसेना उद्धव के सांसदों ने दिल्ली में एकजुटता दिखाते हुए ‘’टाइगर जिंदा’ की हुंकार भरी थी, लेकिन बुधवार को शिंदे गुट के नेता व केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव के आवास पर आयोजित दोपहर भोज में उद्धव गुट के तीन सांसदों की मौजूदगी ने केंद्रीय नेतृत्व के कान खड़े कर दिए।

आनन-फानन में उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। हालांकि, इस आकस्मिक दौरे की असल वजह जाहिर न हो, इसके लिए ठाकरे ने दिल्ली पहुंचते ही राहुल गांधी से मुलाकात की और गुरुवार दोपहर में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भेंट कर विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया। लेकिन हकीकत कुछ और ही बताई जा रही है।

दरअसल महाराष्ट्र की राजनीति में ऑपरेशन टाइगर की चर्चा जोरों पर है। शिवसेना उद्धव गुट अपने विरोधी शिंदे गुट पर नजर बनाए हुए है। उद्धव गुट को इस बात की फिक्र है कि शिंदे गुट उनके सांसदों को तोड़ने के लिए हरसंभव कदम उठा सकता है। यही वजह है कि दिल्ली में जब शिंदे गुट की ओर से आयोजित सुस्वादु भोज में शिवसेना उद्धव गुट के परभणी के सांसद संजय जाधव, हिंगोली के सांसद नागेश पाटील आष्टीकर और शिरडी के सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे के शामिल होने की जानकारी मिलते ही आदित्य ठाकरे देर शाम दिल्ली पहुंच गए, जहां उन्होंने सभी सांसदों से मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार, जाधव के आवास पर आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होने वाले तीनों सांसदों ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने बताया कि वे निजी संबंधों की वजह से भोज में शामिल हुए थे, जिस पर ठाकरे ने सांसदों से कहा कि विपक्षी दल के नेता के आवास पर भोज में जाने से पहले पार्टी नेतृत्व को इसकी सूचना देनी चाहिए थी। इसके साथ ही ठाकरे ने शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे का हवाला देते हुए विपक्षी दल को लेकर पार्टी सांसदों के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ भी खींचने का प्रयास किया है।

आदित्य के साथ बैठक में शामिल हुए सभी 9 सांसद

शिवसेना (उद्धव) के लोकसभा में 9 सांसद हैं। इनमें से सभी सांसदों ने आदित्य ठाकरे से यहां अलग-अलग मुलाकात की। इसके बाद गुरुवार दोपहर में संजय राउत के आवास पर आदित्य ठाकरे की बैठक में सभी 9 सांसद उपस्थित रहे।

Created On :   13 Feb 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story