New Delhi News: शाह ने कहा - अज्ञात शवों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग हो

शाह ने कहा - अज्ञात शवों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग हो
  • गृह मंत्री ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक
  • आपराधिक जांच के सभी मामलों में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए

New Delhi News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अज्ञात शवों और लापता लेकिन ‘ढूंढ लिए गए व्यक्तियों’ की पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के साथ तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आपराधिक जांच के सभी मामलों में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मामलों के लिए पूर्व निर्धारित चरणों में अलर्ट जारी किए जाने चाहिए।

गृह मंत्री ने पीड़ितों और शिकायतकर्त्ताओं के फायदे के लिए दर्ज होने से लेकर मामले के निपटान तक सभी आपराधिक मामलों के लिए पूर्व निर्धारित चरणों और समयसीमाओं पर अलर्ट भेजे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित समयसीमा के अनुसार जांच अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट भेजने से जांच प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एनसीआरबी को जांच अधिकारियों और आपराधिक न्याय प्रणाली के अन्य हितधारकों के लिए लाभ के लिए डेटा रिच प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों और नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) के तकनीकी कार्यान्वयन में एनसीआरबी के प्रयासों की सराहना की।

Live Updates

  • 24 Dec 2024 8:51 PM IST

    पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स तकनीक के इस्तेमाल पर जोर

    New Delhi News : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अज्ञात शवों और लापता लेकिन ‘ढूंढ लिए गए व्यक्तियों’ की पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के साथ तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आपराधिक जांच के सभी मामलों में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मामलों के लिए पूर्व निर्धारित चरणों में अलर्ट जारी किए जाने चाहिए।

Created On :   24 Dec 2024 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story