New Delhi News: संसद भवन के बाहर एक व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
- घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई
- फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई
New Delhi News. संसद भवन के बाहर एक व्यक्ति ने बुधवार को आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। जिस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई है, वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस की टीमसंसद भवन के बाहर एक व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश की। घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिसरी के मुताबिक, पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस को मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे लग रहा है कि इस घटना को पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। वहीं आत्मदाह करने वाले शख्स को गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्मदाह के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। घायल व्यक्ति की पहचान और उसके इस कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
Created On :   25 Dec 2024 9:01 PM IST