मोटोरोला ने लॉन्च किए रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40, एक्ट्रेस कृति सेनन बनीं ब्रैंड एंबेसेडर

- रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 लॉन्च
- मोटोरोला की खास पेशकश
- जेस्चर कैप्चर और ऑटो स्माइल कैप्चर से बेहतरीन शॉट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटरोला ने फ्लैगशिप रेजर स्मार्टफोन सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कृति सेनन को अपना नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव की परिभाषा को नए सिरे से लिखते हुए रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 फ्लेक्स व्यू टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे यूजर को बातचीत करने, तस्वीर लेने और वीडियो बनाने के नए-नए तरीके ऑफर किए जाते हैं। इसके साथ यह डिवाइस अपनी विशेषताओं की बदौलत यूजर को वीडियो बनाते समय जेस्चर कैप्चर और ऑटो स्माइल कैप्चर से बेहतरीन शॉट लेने और फोटो खींचते समय परफेक्ट पोज लेने में सक्षम बनाता है।
आधुनिक स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स
यह डिवाइस आधुनिक स्मार्टफोन के फीचर्स से युक्त है। यह डिवाइस ट्रेंड सेट करने के शौकीन ऐसे लोगों के लिए आदर्श है, जो भीड़ से अलग रहना चाहते है। इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी बेहतरीन है, जो ज्यादा डिजिटल होना पसंद नहीं करते। वह इससे डिसकनेक्ट होकर डिवाइस पर वापस अपना कंट्रोल चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जब फ्लिप कर खोला जाता है तो उसमें बिना किसी शिकन के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलता है। इसमें चमकदार 6.9 इंच की पोलेड स्क्रीन है, जिसकी स्क्रीन रिफ्रेशिंग रेट सबसे ज्यादा है। इसमें 1400 निट्स की सबसे तेज चमक मिलती है, जिससे फोन के खुलने पर यूजर को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव होता है।
Created On :   3 July 2023 8:28 PM IST