पलटवार: खरगे का मोदी पर साधा निशाना, कहा- गांधी को पढ़े होते, तो ऐसी बात नहीं बोलते

खरगे का मोदी पर साधा निशाना, कहा- गांधी को पढ़े होते, तो ऐसी बात नहीं बोलते
  • केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
  • गांधी को पढ़े होते, तो ऐसी बात नहीं बोलते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण (1 जून) संपन्न होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री महात्मा गांधी के बारे में पढ़े होते तो ऐसी बात नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि मोदी को महात्मा गांधी के कार्यों के बारे में नहीं पता तो उन्हें संविधान के बारे में भी नहीं पता होगा। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में उन पर फिल्म बनने के बाद पता चला।

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस बात पर हंसी आती है, शायद नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के बारे में भी नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा, “जब फुर्सत मिले तो गांधी जी की किताब ‘माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ’ पढ़ लें। गांधी जी ने कभी नफरत की राजनीति नहीं की। मोदी जी की राजनीति पूरी तरह नफरत से भरी हुई है। यह चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा, क्योंकि देश का हर नागरिक लाेकतंत्र बचाने के लिए एक साथ आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 दिन के अपने भाषण में 232 बार कांग्रेस का तो 758 बार खुद का नाम लिया है। इसी तरह 421 बार मंदिर-मस्जिद का नाम लिया तो 224 बार मुस्लिम,पाकिस्तान, अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग किया ”।

‘केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी’

कांग्रेस अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि 4 जून को देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी। इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी, राष्ट्रवादी, विकासवादी सरकार देंगे और सभी को साथ लेकर आगे चलेंगे।

Created On :   30 May 2024 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story