बड़ा दावा: कांग्रेस घोषणापत्र में शामिल होंगे जनता से जुड़े मुद्दे - प्रतापगढ़ी
- घोषणापत्र समिति के सबसे युवा सदस्य हैं इमरान प्रतापगढ़ी
- कांग्रेस घोषणापत्र में शामिल होंगे जनता से जुड़े मुद्दे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के सबसे युवा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम जनता से जुड़े मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और जनता से जुड़े मसले प्रमुखता से पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किए जाएंगे।
महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य प्रतापगढ़ी ने यह भी कहा कि घोषणापत्र समिति की पहली बैठक शीघ्र होगी। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में घोषित घोषणापत्र समिति में प्रतापगढ़ी को भी जगह दी है। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी करार देते हुए कहा कि उसके झूठे वादे को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी। सांसद प्रतापगढ़ी को मिली इस जिम्मेदारी यह बताती है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का उनपर भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
कांग्रेस की घोषणापत्र समिति में प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, टीएस सिंहदेव, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओंकार सिंह मरकाम, गौरव गोगोई, गैखंगम, रंजीता रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को जगह मिली है।
Created On :   24 Dec 2023 12:33 PM GMT