मजबूत साझेदारी: इजराइली ने दिल्ली में लॉन्च किया एयरोस्पेस सर्विसेज, मजबूत होगी साझेदारी

इजराइली ने दिल्ली में लॉन्च किया एयरोस्पेस सर्विसेज, मजबूत होगी साझेदारी
  • दिल्ली में लॉन्च एयरोस्पेस सर्विसेज
  • इजराइली एयरोस्पेस ने किया लॉन्च
  • आईएआई और भारतीय रक्षा संगठन के बीच मजबूत साझेदारी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. विश्व प्रसिद्ध एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने नई दिल्ली में अपनी भारतीय सब्सिडियरी एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया (एएसआई) की शुरूआत की है। एएसआई के शुभारंभ को भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। यह भारतीय सैन्यबलों के लिए आधुनिक प्रणालियों के विकास और सहयोग में आईएआई और भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन के बीच मजबूत साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाता है।

यह मध्यम दूरी के जमीन से हवा में मार करने वाले समस्त मिसाइल यानी मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) प्रणाली के लिए एकमात्र प्राधिकृत ओईएम की तकनीकी प्रतिनिधि है। एमआरएसएएम एक उन्नत और अभिनव वयु एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो अनेक एरियल प्लेटफॉर्म के विरूद्ध सबसे बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और जल सेना द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है।

आईएआई के अध्यक्ष और सीईओ बोआज लेवी ने इस अवसर पर कहा, “एएसआई की स्थापना भारत के साथ हमारी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है। हम देश की रक्षा क्षमताओं में योगदान करने के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभा एवं विशेषज्ञता को प्रोत्साहित करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता एवं तकनीकी प्रगति की दिशा में भारत के प्रयासों में योगदान करना हमारे लिए खुशी की बात है”।

एएसआई के सीईओ डैनी लॉबर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से आईएआई ने अंतरिक्ष में कुछ नवीनतम तकनीकों पर सहयोग करते हुए अपने भारतीय साझीदारों के साथ करीबी संपर्क में काम किया है। एएसआई में लगभग 50 कर्मचारी हैं, जिनमें से 97 प्रतिशत भारतीय नागरिक हैं।

दिल्ली में मुख्यालय के साथ एएसआई की रणनीतिक महत्व के स्थानों पर स्थित शाखाएं संपूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी सेवाएं देेती हैं, जो राष्ट्रव्यापी कवरेज और ग्राहकर संतुष्टि के प्रति इसकी वचनबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।

Created On :   31 March 2024 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story