सूचना सेवा के अधिकारी संचार में नई तकनीक का उपयोग करें - अनुराग ठाकुर
- नई तकनीकों का उपयोग करने और नई सीमाओं में विस्तार करने का आह्वान
- संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए एक टीम के रूप में दे योगदान
- एक दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी मीडिया इकाईयों, भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों सहित अपने मंत्रालय के अधिकारियों से सरकारी संचार में नई तकनीकों का उपयोग करने और नई सीमाओं में विस्तार करने का आह्वान किया है। पूरे देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया का परिदृश्य बड़ी तेजी से बदल रहा है और इसी प्रकार लोगों का सूचना का उपयोग करने का तरीका बदल रहा है।
ठाकुर ने यह बात यहां सुशासन के साधन के रूप में नागरिक केन्द्रित संपर्क पर आयोजित सम्मेलन में एक दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना सेवा भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस चिंतन शिविर ने अधिकारियों को मंत्रालय के काम में सहयोग करने, आत्म-निरीक्षण करने और समय पर सही काम करने का एक विशेष अवसर प्रदान किया है। उन्होंने अधिकारियों को संसाधनों का बेहतर उपयोग करने, प्रयासों के समन्वय और सूचनाओं को साझा करने तथा एक टीम के रूप में योगदान देते हुए उच्च प्रभावशीलता की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री ने कहा कि भारत का एक बड़ा हिस्सा मीडिया की छाया में रहता है, जो टेलीविजन और समाचार पत्रों की सुविधाओं से वंचित है। यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे समाज के उस वर्ग तक पहुंचें।
Created On :   17 May 2023 8:17 PM IST