दावा: 2027 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बन जाएगा भारत - शाह

2027 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बन जाएगा भारत - शाह
  • तूअर दाल उत्पादक किसानों के खरीद एवं भुगतान होगा
  • खरीदी भुगतान के लिए पोर्टल का किया लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत दिसंबर 2027 से पहले दलहन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि दलहन के क्षेत्र में देश आज आत्मनिर्भर नहीं है, लेकिन हमने मूंग और चने में आत्मनिर्भरता हासिल की है। श्री शाह ने यह बात यहां तूर दाल उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा विकसित पोर्टल का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज की शुरूआत आने वाले दिनों में कृषि क्षेत्र में प्रचंड परिवर्तन लाने वाली शुरूआत है। उन्होंने कहा कि उत्पादन से पहले ही इस पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले सभी किसानों की दलहन हम खरीदेंगे।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। किसी भ्रष्टाचार के बगैर किसानों की उपज का मूल्य सीधा उनके खाते में आएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले 10 साल में जितनी बढ़ोत्तरी हुई, उतनी किसी भी सरकार ने नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का लद्वय रखा है, इसके लिए लाखों टन इथेनॉल का उत्पादन करना होगा।

Created On :   4 Jan 2024 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story