लोकसभा: निर्दलीय पप्पू यादव ने सत्तापक्ष को दिखाई धौंस, कहा- छठी बार का सांसद हूं, हमको सिखाएंगे
- पप्पू यादव ने सत्तापक्ष को दिखाई धौंस
- बोले - हमको सिखाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जब आज सांसदी की शपथ लेने पहुंचे तो उनकी सत्तापक्ष के सांसदों से तीखी बहस हो गई। बहस ऐसी कि उन्होंने प्रोटेम स्पीकर के पास खड़े होकर भाजपा सांसदों से कहा, “आप कृपा पर जीते होंगे। मैं चौथी बार निर्दलीय चुनकर आया हूं”। पप्पू यादव ने शपथ की शुरूआत ‘प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार, जोहार बिहार’ के साथ की।
मैथिली में शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘री-नीट, बिहार को विशेष राज्यका दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। जब इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू और सत्तापक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई तो पप्पू यादव ने वहीं खड़े होकर कहा, “मैं छह बार का सांसद हूं। आप हमको समझाएंगे? आप कृपा पर जीते होंगे। मैं चौथी बार निर्दलीय चुनकर आया हूं”।
Created On :   25 Jun 2024 8:35 PM IST