एयर पॉल्यूशन: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का ठीकरा हरियाणा-यूपी पर फोड़ा

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का ठीकरा हरियाणा-यूपी पर फोड़ा
  • दिल्ली में प्रदूषण
  • हरियाणा-यूपी पर ठीकरा
  • पुलिस की लापरवाही से लोगों तक पहुंचे पटाखे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली के बाद राजधानी मंे एकाएक बढ़े प्रदूषण का ठीकरा पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तरप्रदेश पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 के तहत प्रतिबंध दिल्ली-एनसीआर में आगे भी जारी रहेंगे।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध है। पटाखे उत्तरप्रदेश और हरियाणा से यहां लाए गए थे। दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की पुलिस भाजपा के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों राज्यों की पुलिस ठीक से निगरानी की होती तो आम आदमी तक आसानी से पटाखे नहीं पहुंच पाते। मंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अगर हवा की गुणवत्ता गंभीर हो जाता है तो सरकार दिल्ली में परिवहन को नियंत्रथ्त करने के लिए ऑड ईवन नियम को लागू करने पर फिर से विचार कर सकती है।

दिल्ली में जारी रहेगा ग्रैप-4

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अगले आदेश तक दिल्ली में ग्रैप-4 नियमों के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय लागू रहेंगे। इसके तहत बीएस -3 पेट्रोल वाहनों और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक सामान ले जाने वाले और आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छोड़कर अन्य सभी ट्रक दिल्ली में प्रतिबंधित रहेंगे। राजधानी मंे एंटी डस्ट कैंपेन को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

Created On :   13 Nov 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story