सरकार की सलाह: सिल्क्यारा हादसे को सनसनीखेज बनाने से बचें टीवी चैनल

सिल्क्यारा हादसे को सनसनीखेज बनाने से बचें टीवी चैनल
  • उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक
  • राहत और बचाव अभियान जारी
  • हादसे को सनसनीखेज न बनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने निजी टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बचाव अभियान से जुड़ी खबरों को सनसनीखेज बनाने से बचें। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में निजी टेलीविजन चैनलों से कहा गया है कि वे अपनी खबरों के प्रसारण के दौरान संवेदनशील रहें, खासकर बचाव कार्यों से जुड़ी खबरों की हेडलाइन और वीडियो में।

मंत्रालय ने कहा कि टेलीविजन चैनल ऑपरेशन की संवेदनशील प्रकृति, परिवार के सदस्यों और साथ हीआम दर्शकों की मनोवैज्ञानिक स्थिति का उचित ध्यान रखें। चैनलों को सलाह दी गई है कि जिस सुरंग स्थल पर बचाव अभियान चल रहा है, उसके करीब से कोई भी लाइव या वीडियो न करें और यह सुनिश्चित करें कि मानव जीवन बचाने में लगीं विभिन्न एजेंसियों की गतिविधि पत्रकारों या कैमरामैनें की वजह से किसी भी तरह से प्रभावित न हो। मंत्रालय ने कहा कि सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है और दो किलोमीटर लंबी सुरंग वाले हिस्से में फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।

Created On :   21 Nov 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story