अनदेखी नहीं: ममता के रोड़े के बावजूद नीतीश बनेंगे गठबंधन के संयोजक!

ममता के रोड़े के बावजूद नीतीश बनेंगे गठबंधन के संयोजक!
  • नीतीश की अनदेखी करने के मूड में नहीं है कांग्रेस
  • नीतीश बनेंगे गठबंधन के संयोजक!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में दो कदम आगे निकल चुकी भाजपा के पीछे-पीछे अब विपक्षी इंडिया गठबंधन भी एक्टिव मोड में आ गया है। सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन का संयोजक तय करने को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। इस क्रम में तूणमूल कांग्रेस की अड़चन के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बिहार में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम (लल्लन सिंह की जदयू अध्यक्ष पद से रवानगी) के बाद नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर कांग्रेस सहित गठबंधन के अन्य दल दबाव में हैं। सूत्र बताते हैं कि अनमने ढंग से कांग्रेस भी अब नीतीश के नाम पर तैयार हो गई है। लेकिन उसे अभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘हां’ का इंतजार है। जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें संयोेजक पद पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा हो सकती है। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी को छोड़ दें तो किसी भी घटक दल को नीतीश के नाम पर एतराज नहीं है।

नीतीश क्यों हैं मजबूरी?

नीतीश कुमार के नाम पर हामी भरना इंडिया गठबंधन की मजबूरी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जदयू अध्यक्ष पद पर नीतीश की ताजपोशी के बाद समीकरण बदल गए हैं। अब कांग्रेस भी नीतीश को नजरअंदाज करने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस को डर है कि गठबंधन में तबज्जो नहीं मिलने के बाद गठबंधन के सूत्रधार नीतीश फिर से पाला बदल सकते हैं। और यदि ऐसा हुआ तो फिर इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठ खड़ा होगा।

इससे आशंकित राजद प्रमुख लालू यादव भी नीतीश के पक्ष में कांग्रेस पर दबाव बनाए हुए हैं। शिवसेना (उद्धव) के उद्धव ठाकरे और राकांपा सुप्रीमों शरद पवार पहले से नीतीश के पक्ष में हैं।

Created On :   4 Jan 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story