New Delhi News: कांग्रेस का आरोप - सिद्धारमैया पर एफआईआर प्रतिशोध की राजनीति, सरकार को अस्थिर करने का प्रयास

कांग्रेस का आरोप - सिद्धारमैया पर एफआईआर प्रतिशोध की राजनीति, सरकार को अस्थिर करने का प्रयास
  • केंद्र कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा
  • वाशिंग मशीन का जुमला हुआ पुराना - सिंघवी

New Delhi News : कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत हुई एफआईआर को प्रतिशोध की राजनीति बताया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार कर्नाटक की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पिछले दो दिन से कर्नाटक में प्रतिशोध, उत्पीड़न और डराने-धमकाने की राजनीति देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक कर्नाटक में भाजपा की करारी हार बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ एफआईआर सिर्फ उन पर नहीं, कर्नाटक की जनता पर आक्रमण है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के पहले दिन से भाजपा सरकार कोशिश कर रही है कि कर्नाटक की सरकार को अस्थिर किया जाए। भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

वाशिंग मशीन का जुमला हुआ पुराना : सिंघवी

उधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा द्वारा पीएमएलए का इस्तेमाल कर सिद्धारमैया को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। इसके जरिए भाजपा लोगों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी के जिन्न को बोतल से बाहर लाना संयोग नहीं है। सिंघवी ने कहा कि वाशिंग मशीन का जुमला पुराना हो गया है। अब भाजपा टाइम मशीन के जरिए ईडी द्वारा दशकों पुराने मामलों को निकालकर जमानत को कुचलने का प्रयास कर रही है।

Created On :   1 Oct 2024 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story