सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी: एनसीईएल के माध्यम से निर्यात का 50 प्रतिशत मुनाफा किसानों के पास जाएगा - शाह
- 50 प्रतिशत मुनाफा
- मुनाफा किसानों के पास जाएगा
- एनसीईएल के माध्यम से निर्यात मुनाफे का लाभ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार निर्यात बढ़ाने के साथ साथ इसका फायदा किसानों तक पहुंचाने की सुचारू व्यवस्था करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से निर्यात का कम-से-कम 50 प्रतिशत मुनाफा किसानों के पास जाएगा।
शाह ने यह बात यहां एनसीईएल द्वारा आयोजित ‘सहकारी निर्यात पर राष्ट्रीय संगोष्ठी’ को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने एनसीईएल के लोगो, वेबसाइट और ब्रॉशर का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एनसीईएल की स्थापना के पीछे हमारे लक्ष्यों में निर्यात विशेषकर कृषि निर्यात को बढ़ावा देना, किसानों को समृद्ध बनाना्, फसल पैटर्न बदलना और 2027 तक देश के 2 करोड़ किसानों को उनकी भूमि को प्राकृतिक घोषित करने में सक्षम बनाना शामिल है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी बनाई है, जो भारत के प्राकृतिक खेती करने वाले इन 2 करोड़ से अधिक किसानों के ऑर्गेनिक उत्पादेां को एक अच्छी पैकेजिंग, विश्वसनीय ब्रांडिंंग और उच्च गुणवत्ता के सर्टिफिकेट के साथ वैश्विक बाजार में बेचेगी। इससे किसानों को उनके ऑर्गेनिक उत्पादों के अभी मिल रहे मूल्य से लगभग डेढ़ या दो गुना मूल्य सीधे प्राप्त होगा।।
Created On :   23 Oct 2023 9:21 PM IST