निशाना: अनुराग ठाकुर ने कहा - हार से सीखने के बजाय हिंदू, हिंदी का अपमान विशुद्ध कांग्रेसी अहंकार

अनुराग ठाकुर ने कहा - हार से सीखने के बजाय हिंदू, हिंदी का अपमान विशुद्ध कांग्रेसी अहंकार
  • विशुद्ध कांग्रेसी अहंकार है हिंदी का अपमान
  • अनुराग ठाकुर का बयान
  • भारत को बांटने का बीज बो रही कांग्रेस और उसके सहयोगी दल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के बयानों और गतिविधियों को विभाजनकारी बताते हुए इसे देश के लोगों के बीच अविश्वास पैदा करने और भारत को तोड़ने की कोशिश में लिप्त बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी करारी हार के बाद गाली गलौज पर उतर आया है। अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने से भी आगे बढ़कर अब ये लोग भारत को सुनियोजित ढंग से खंडित करने की योजना पर आगे बढ़ गए हैं।

ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भारत को बांटने का बीज बो रहे हैं। कांग्रेस के लोग संसद में अपने सहयोगियों को अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए पर्ची देते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी अपनी हार से सीखने के बजाय हिंदू, हिंदी और सनातन के अपमान पर उतर आए हैं। ये उनका विशुद्ध अहंकार है। केन्द्रीय मंत्री ने पूछा कि आखिर कांग्रेस क्यों हमेशा देश में जातिवाद या क्षेत्रवाद फैलाने में लगी रहती है। जब कांग्रेस को जातिवाद फैलाने पर वोट नहीं मिलता तब वह नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया को बांटने में लग जाते हैं।


Created On :   6 Dec 2023 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story